Followers

हरियाणा में कोरोना का आक्रमण जारी, 22 कोरोना मरीज और बढे

haryana-corona-update-22-may-2020-22-positive-patient-added

फरीदाबाद, 4 मई: हरियाणा में अब तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, 4 मई को सुबह की अपडेट में 22 मरीज बढे हैं, शाम की अपडेट में और अधिक मरीज बढ़ सकते हैं.

आज 22  कोरोना मरीज बढ़ गए हैं. अब तक 14 विदेशियों को लेकर 464 कोरोना मामले सामने आये हैं और कुल 5 मरीजों की मौत हुई है.

आज फरीदाबाद में 1  गुरुग्राम में 1, नूह में 1, झज्जर में 11, सोनीपत में 5, पानीपत में 3 मरीज बढे हैं.

अब तक 464 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 251 मरीज ठीक हो चुके हैं और 207 एक्टिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा 3123 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पेंडिंग है.

पूरा रिजल्ट टेबल में दिया गया है - इसमें फरीदाबाद का एक मरीज जोड़ा नहीं गया है लेकिन हमने अपनी खबर में जोड़ा है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Post A Comment:

0 comments: