फरीदाबाद, 4 मई: लोग कोरोना महामारी से परेशान हैं लेकिन फरीदाबाद के निजी स्कूल फीस बढाकर मुनाफ़ा कमाने का प्रयास कर रहे हैं. एक अभिभावक ने बताया कि उनका बच्चा सेक्टर 15 A विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल में पढता है, स्कूल ने दूसरी कक्षा की ट्यूशन फीस दोगुना से भी अधिक बढ़ा दी है, पिछले साल ट्यूशन फीस 1530 थी लेकिन अब स्कूल वालों ने ट्यूशन फीस 3500 रुपये कर दी है.
कोरोना वायरस से फैली महामारी की वजह से दुनिया ठहर गयी है, इस महामारी ने सबकी जेब पर डाका डाल दिया है, लोगों के काम धंधे बंद हो गए हैं, कई लोगों को तो दो वक्त का भोजन भी मिलना मुश्किल हो रहा है लेकिन निजी स्कूल ना तो फीस कम कर रहे हैं और ना ही लूटने की आदत छोड़ रहे हैं.
सरकार ने स्कूलों को सिर्फ ट्यूशन फीस लेने की अनुमत दी है, यही नहीं ट्यूशन फीस बढ़ाने की भी अनुमति नहीं है लेकिन कुछ स्कूल वाले ट्यूशन फीस बढ़ाकर ना सिर्फ सरकारी आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं बल्कि अभिभावकों को लूट रहे हैं, इसके अलावा कुछ स्कूलों द्वारा किताबों के दाम कई गुना बढाकर अभिभावकों को लूटने का प्रयास किया जा रहा है.
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteKuch nahi ho sakta.... Unity hi nahi haii... school wale to iska fayada to uthayenge hi....
ReplyDeleteITS TIME TO MAKE UNITY
Today on May 08, 2020, Vidya mandir public school has sent a message for reducing the fee in which they have reduced the fee only to the last fee but no comments/ reduction / attention about the tuition fee. In feb, 2020 school issued tuition fee certificate for 60% tuition fee of the monthly fee. In April, 2020 in the pandemic situation all monthly fee become 100% tuition fee. Not a justice...by the school
ReplyDeleteYes Same
ReplyDeleteLast year fees applied , at starting for Kg fee 4400, but after reduced to 4000 which was the last year fee .
The school is thinking about only his own business & benifit.