Followers

घर जाने वाले मजदूरों के लिए खुशखबरी, सोनिया गाँधी और कांग्रेसी नेता देंगे घर जाने एक किराया

sonia-gandhi-order-congress-man-bear-rail-yatra-kiraya-majdoor

फरीदाबाद, 4 मई:  कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने आज एक बड़ा ऐलान किया है और सभी राज्यों और जिलों के कांग्रेसियों को फरमान सुनाया है कि लॉक डाउन की वजह से अलग अलग शहरों में फंसे मजदूरों को उनके घर जाने के लिए रेल-यात्रा का किराया दें. 

सोनिया गाँधी के फरमान के बाद सभी जिले के कांग्रेसियों को चाहिए कि अपने घर जाने वाले मजदूरों की लिस्ट बनाएं और उन्हें रेल यात्रा का किराया दें वरना सोनिया गाँधी का यह ऐलान झूठा समझा जाएगा और लोगों का उनपर से भरोसा ख़त्म हो जाएगा। फरीदाबाद के कांग्रेसी नेताओं को भी मजदूरों को किराया देना चाहिए। किराया ना दे सकें तो कम से कम गरीबों को राशन ही दे दें. सोनिया गाँधी के आदेश ने ये तो इशारा कर दिया है कि कांग्रेसियों के पास काफी पैसा है, किराया वहन करने में हजारों करोड़ रुपये का खर्च आएगा। कांग्रेसियों के पास अगर हजारों करोड़ हैं तो उन्हें गरीबों की मदद जरूर करनी चाहिए।

मजदूर भी अपना रेल यात्रा का किराया लेने के लिए कांग्रेसी नेताओं से संपर्क करें क्योंकि कांग्रेसी भी अपनी अध्यक्ष सोनिया गाँधी के आदेश को जरूर मानेंगे और मजदूरों को रास्ते का किराया जरूर देंगे। अगर ऐसा नहीं होता तो सोनिया गाँधी और कांग्रेसियों को झूठा समझा जाएगा, देखिये ये पत्र - 


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: