फरीदाबाद, 15 मई: फरीदाबाद से आज बिहार के किशनगंज के लिए ट्रैन जाने वाली है, स्टेशन पर सुबह से ही लाइन लगी हुई है. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों को लाइन में खड़ा किया गया है. लोग अपनी बारी का इन्तजार कर रहे हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा सरकार ने प्रवासियों को उनके राज्य पहुंचाने के लिए सैकड़ों रेलगाड़ियों और हजारों बसों की व्यवस्था की है. फरीदाबाद से रोजाना किसी ना किसी राज्य के लिए ट्रेनें निकल रही हैं.
बिहार के लोग काफी दिनों से ई-दिशा पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाकर ट्रेन लगने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, सीतामढ़ी के लोग भी परेशान हैं लेकिन अभी उनके लिए ट्रेन नहीं लगी है लेकिन हो सकता है कि एक दो दिन में भी उन्हें भी घर भेजने की व्यवस्था कर दी जाय.
Post A Comment:
0 comments: