फरीदाबाद, 15 मई: फरीदाबाद से दिल्ली जाने वाले बॉर्डर पर आम जनता के लिए आवागमन प्रतिबंधित है, सिर्फ डिफेंस और होम मिनिस्ट्री के कर्मचारियों और अन्य ई - पास प्राप्त लोगों को ही दिल्ली में जाने की छूट है लेकिन अब उपायुक्त यशपाल यादव ने हवाई यात्रियों को भी दिल्ली जाने की छूट दे दी है.
उपायुक्त यशपाल ने कहा कि अगर किसी को एयरपोर्ट जाना है तो सिर्फ फ्लाइट की टिकट दिखाने पर उन्हें जाने की छूट मिलेगी, ऐसे लोगों को ई - पास की जरूरत नहीं है.
Anyone who is going to airport can go by showing air ticket. They need not to apply for any pass.— Yadav Yashpal (@yashpalmurar) May 15, 2020
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद से किसी और जिला या राज्य में जाने के लिए ई पास की जरूरत पड़ती है, सरल हरियाणा पोर्टल पर ऑनलाइन ई - पास के लिए आवेदन किया जा सकता है.
Post A Comment:
0 comments: