Followers

फरीदाबाद कोरोना अपडेट, 137 कोरोना मरीजों के बाद प्रशासन ने उठाए कठोर कदम

faridabad-corona-update-14-may-total-137-corona-positive-patient

फरीदाबाद, 14 मई: फरीदाबाद में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. इसके साथ ही पॉजिटिव मरीजों की संख्या 137 हो चुकी है, कुल मृतकों की संख्या 4 हो चुकी है. कोरोना की रफ़्तार को देखकर फरीदाबाद प्रशासन ने कठोर कदम उठाने शुरू कर दिए हैं और शहर की दो बड़ी सब्जी मंडियों - डबुआ और सेक्टर 16, को 4 दिन के लिए बंद करने के आदेश दिए गए हैं.

137 कोरोना मरीजों में से 61 मरीजों का इलाज हो चुका है और 67 मरीज हॉस्पिटल में एडमिट हैं.

अब तक फरीदाबाद में 5954 सैम्पल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं जिसमें से 137 पॉजिटिव आये, 5556 निगेटिव आये और हजारों संदिग्ध ठीक हो गए.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले में फरीदाबाद रेड जोन में है, पिछले कुछ दिनों से मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है.


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: