Followers

पलवल में लड़ी जा रही कोरोना वायरस के खिलाफ असरदार जंग, 34 में से 25 मरीज ठीक, बचे सिर्फ 9

palwal-corona-update-25-patient-recovered-out-of-34-positive-news

पलवल, 21 अप्रैल: पलवल में कोरोना वायरस महामारी के खिलफ अब तक बहुत ही असरदार जंग लड़ी गयी है, पलवल में एकाएक कोरोना महामारी ने सबकी टेंशन बढ़ा दी थी लेकिन प्रशासन ने चैन तोड़कर कोरोना को बढ़ने  से रोक दिया।

पलवल में अब तक 34 कोरोना मरीज सामने आये हैं जिसमें से 25 मरीज ठीक हो चुके हैं, अब सिर्फ 9 एक्टिव मरीज बचे हुए हैं जिन्हें ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है, इससे भी राहत की बात ये है कि किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

हरियाणा में अब कुल मरीजों की संख्या 241 हो गयी है और 14 मरीजों को जोड़कर 255 हो गयी है.

haryana-corona-update
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Palwal

Post A Comment:

0 comments: