फरीदाबाद, 1 अप्रैल: निजामुद्दीन मरकज से निकले कोरोना संदिग्ध पूरे देश में फ़ैल गए हैं. हरियाणा में भी करीब 25-40 लोगों के घुसने की रिपोर्ट है, गृह मंत्री अनिल विज ने इनकी तलाश करने के आदेश दे दिए हैं जिसके बाद हरियाणा पुलिस इनकी तलाश कर रही है. सूत्रों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक़ इनकी तलाश करके इन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर इनका कोरोना टेस्ट भी कराया जाएगा।
जानकारी के अनुसार दिल्ली में अब तक तब्लीगी जमात के संदिग्धों की 25 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है, तमिलनाडु में दर्जनों लोग संक्रमित हुए हैं, तेलंगाना में भी दर्जनों संक्रमित हुए हैं और 6 लोगों की मौत हो चुकी है.
अब हर राज्य की पुलिस यह तलाशने में जुट गयी है कि उसके राज्य से कितने लोग निजामुद्दीन मरकज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे. उन सबकी तलाश करके उन्हें क्वारंटाइन करने का प्रयास किया जा रहा है. सिर्फ दिल्ली में करीब 1000 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है.
अगर फरीदाबाद की बात करें तो परवतिया कॉलोनी की एक मज्जिद में तबलीगी जमात के करीब 6 विदेशी नागरिक ठहरे हुए हैं, पुलिस कल इनके पास पहुंची थी, पुलिस इनपर नजर रख रही है.
Post A Comment:
0 comments: