Followers

ऑटो पिन झुग्गी में रहने वाले दिहाड़ी मजदूरों पर रोजी-रोटी का संकट, ना है राशन और ना राशन-कार्ड

faridabad-mujesar-auto-pin-jhuggi-poor-demand-rasan-help-lock-down

फरीदाबाद, 1 अप्रैल: लॉक डाउन की वजह से दिहाड़ी मजदूरों और गरीब तबके के लोगों को राशन और अन्य जरूरी सामानों की समस्या पैदा हो गयी है लेकिन अब तमाम सामाजिक संस्थाएं गरीबों की मदद के लिए उतर आयी हैं.

फरीदाबाद मुजेसर में ऑटो पिन झुग्गियों में करीब 20 - 25 दिहाड़ी मजदूर रहते हैं जो मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालते हैं लेकिन लॉक डाउन की वजह इनकी रोजी रोटी पर संकट खड़ा हो गया है.

यहाँ के लोगों ने बताया कि उनके पास राशन कार्ड भी नहीं है, और अभी तक कहीं से मदद भी नहीं मिली है, नीचे इन लोगों के नाम और मोबाइल नंबर की लिस्ट दी जा रही है, प्रशासन से मांग है कि इन तक मदद पहुंचाई जाय, अगर प्रशासन मदद नहीं करता तो समाजसेवी लोग जरूर मदद करें।



सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: