Followers

सरकार से इजाजत मिलने के बाद प्राइवेट स्कूल वाले रोज फीस के मैसेज भेजकर कर रहे जनता की नींद हराम

haryana-sarkar-allow-private-school-to-ask-fees-public-very-sad-angry

फरीदाबाद, 15 अप्रैल: कोरोना महामारी की वजह से देश में लॉक डाउन चल रहा है, सबका काम धंधा बंद है, सबकी दुकानें और रोजगार बंद है, प्राइवेट कंपनी वाले 22 मार्च के बाद से सैलरी नहीं दे रहे हैं लेकिन खट्टर सरकार ने प्राइवेट स्कूलों को फीस वसूलने की इजाजत दे दी है जिसकी वजह से अब प्राइवेट स्कूल वाले रोज जनता को पास फीस जमा करो के मैसेज भेजकर उनकी नींद उड़ा रहे हैं.

एक तरह से कहें तो प्राइवेट स्कूल वालों ने जनता का जीना हराम कर दिया है, पैसे कमाने के लिए कई प्राइवेट स्कूल वालों ने ऑनलाइन क्लास शुरू करवा दी है लेकिन ऑनलाइन क्लास में किसी भी बच्चे को समझ नहीं आता कि प्राइवेट स्कूल वाले क्या पढ़ा रहे हैं, पहली बात तो ये कि ऑनलाइन क्लास में कई घंटों तक मोबाइल से चिपकना पड़ता है जिसकी वजह से बच्चों की आँखें खराब होने का खतरा है. दूसरी बात ये कि बच्चों के साथ साथ पेरेंट्स को भी कई कई घंटे बैठना पड़ता है, तीसरी बात ये है कि बच्चों को मोबाइल से पढ़ने की आदत नहीं है इसलिए उन्हें कुछ समझ में नहीं आता.

प्राइवेट स्कूल वाले इतना टॉम जहां सिर्फ फीस वसूलने के लिए कर रहे हैं, इन्हें बच्चों की पढाई से कुछ लेना देना नहीं है, जब देश का इतना नुकसान हो रहा है तो बच्चे अगर दो तीन महीनें ऑनलाइन नहीं पढ़ेंगे तो भी कुछ नहीं बिगड़ेगा। इतना तो उनकी माँ बाप पढ़ा लेते हैं.

एक हैरान करने वाली बात और पता चली है, सरकार ने लॉक डाउन में कॉपी किताब की दुकानें भी बंद करवा दी हैं, अब प्राइवेट स्कूल वाले जनता को चोरी छुपे दूकान पर जाकर चोरी से दूकान खुलवाकर चोरी से किताबें खरीदने को बोलते हैं. यह बात सरकार को भी समझ में आनी चाहिए, जब कॉपी किताबों की दूकान बंद है तो नया स्लेबस कैसे शुरू करवा दिया गया है और ऑनलाइन क्लासेस कैसे चल रही हैं, क्या सरकार खुद चाहती है कि जनता चोरी छुपे जाकर किताब खरीदे और दुकानदार चोरी छिपे दूकान खोले। यह सब समझ से परे है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Post A Comment:

12 comments:

  1. बात समझने की यह है कि प्राइवेट स्कूल्स का गवर्नमेंट के साथ में कितना गहरा क्या संबंध है जो गवर्नमेंट को प्राइवेट स्कूलों को फीस वसूलने की इजाजत देनी पड़ी

    ReplyDelete
  2. Duniya ko pagal bana rahi hei yeh bjp sarkar.media mein kuch kehti,aur karti kuch aur hei.

    ReplyDelete
  3. How government can pass such insensible instructions which is going against ordinary people in many ways. These school groups are already cash rich institutions and now they got the support of government, it seems big conspiracy inside government. All online classes is just eye wash and very much visible to normal people then how government is not able to recognise and act against private school fee tantrums. How ordinary people will have believe in this privately influenced government. I feel really shame that i voted for this government after seeing such decision by state government in this unfortunate time.

    ReplyDelete
  4. Itni ghatiya sarkar nahi dekhi

    ReplyDelete
  5. Hieght of insensitivity. Actually 50% pvt. schools are of politians who will never want to lose their loots. The best possible way to teach these looteras a lesson is to withdraw the maximum possible children and put in Govt schools which are 1000 time better than most of these fraudsters.

    ReplyDelete
  6. All shop owners of grocery milk medical bakery are running well nd earning fatty amount now a days their children go to pvt schools cant they pay fees what a joke you are doing

    ReplyDelete
  7. Khattar should learn how to work by Mr Kejriwal CM Delhi

    ReplyDelete
  8. 5 Sal kese gujare ye Hr ke log jante he abhi 4sal baki he eb aage jane ke hovega jai Yogi aadityanath ki

    ReplyDelete
  9. School k saamne sarkar puri tarah se failure hai

    ReplyDelete
  10. There is a conspiracy or nexus between the government and school system in Haryana. We tried a lot several years ago to fight this but could do nothing and then gave up.

    ReplyDelete
  11. I suggest ab bjp ko haryana mai nhi lana hai,modi ke naam par khattar jeet gaya.

    ReplyDelete
  12. Kattar sarkar bekar h.i will not vote for him in future

    ReplyDelete