Followers

सेक्टर-16 में आग लगने से स्वाहा हुई बेकरी की दुकान

faridabad-sector-16-fire-in-s-sons-bakers-and-confectioners-shop

फ़रीदाबाद, 16 अप्रैल: लॉक डाउन के दौरान सिर्फ जरूरी सामान बेचने  वाली दुकानें खुली हैं, आज सेक्टर 16 में एक बेकरी/परचून की दूकान में आग लग गयी जिसकी वजह से काफी नुकसान हो गया.

जानकारी के अनुसार तकरीबन सुबह 4 से 5 बजे के बीच में बेकरी की दूकान में आग लगी थी, आग लगने की सही वजह का पता नहीं चल पाया है, शार्ट सर्किट की वजह से भी आग लग सकती है लेकिन इसका सही कारन तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा। 

दुकान का नाम S.Sons Bakers and Confectioner है. फायर ब्रिगेड ने आकर आग पर  काबू पाया लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: