Followers

कोरोना मुसीबत में विजली विभाग का मैसेज, समय से करें बिल का भुगतान, वरना देना पड़ेगा देर-शुल्क

haryana-dhvbn-ask-electricity-bill-on-time-before-due-date-lock-down

फरीदाबाद, 16 अप्रैल: कोरोना मुसीबत में अमीर लोग तो बिजली बिल दे सकते हैं  लेकिन गरीब और माध्यम तबके के लोग पैसे कहाँ से लाऐं ये गंभीर प्रश्न है, बिजली विभाग एक तरह का धमकी भरा मैसेज दे रहा है कि अगर 20 अप्रैल तक विजली बिलों का भुगतान नहीं किया तो अतिरिक्त देर शुल्क  पड़ेगा।

DHVBN हर ग्राहक के मोबाइल पर यही मैसेज भेज रहा है, गरीब लोगों का काम धंधा बंद है, 22 मार्च के बाद से करीब करीब सबकी सैलरी काट दी गयी है, अब सबको राशन पानी की दिक्कत है, ऊपर से विजली बिल भी भरना है, अगर ना भर पाए तो खट्टर सरकार को अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा।

अब सवाल यह उठता है कि खट्टर सरकार गरीबों को क्या राहत दे रही है, क्या गरीबों के बिजली बिल माफ़ नही होने चाहियें। आखिर गरीब लोग पैसे कहाँ से ले आएँगे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Post A Comment:

0 comments: