Followers

तीन जिलों से और आये नए कोरोना मरीज, संख्या बढ़कर हुई 161, पढ़ें जिला-वाइज रिपोर्ट

haryana-corona-virus-update-10-april-2020-total-161-case-news

फरीदाबाद, 10 अप्रैल: हरियाणा में कोरोना के 161 मरीज हो चुके हैं और 892 संदिग्धों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. आज अम्बाला, पंचकूला और सोनीपत से 5  कोरोना मरीज सामने आये हैं जिसमें से तीन अम्बाला, एक पंचकूला और एक सोनीपत का है. 161 में से 18 मरीज ठीक हो गए हैं, 2 की मौत हो गयी है, कुल 141 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है.

जिला वाइज एक्टिव कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नीचे दी गयी है  - अम्बाला में 6, भिवानी में 2, चरखी दादरी में 1, फरीदाबाद में 26, फतेहाबाद में 1, गुरुग्राम में 23, हिसार में 0, जींद में 1, करनाल में 4, कैथल में 2, नूह में 38, पलवल में 27, पानीपत में 1, पंचकूला में 5, सिरसा में 3, सोनीपत में 1.

haryana-corona-update

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 161 कोरोना मरीजों में अधिकतर तब्लीगी जमात के हैं, अब तक हरियाणा में 105 तब्लीगी जमात के लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Post A Comment:

0 comments: