फरीदाबाद, 21 अप्रैल: हरियाणा में कोरोना के 4 मरीज बढ़ गए हैं, अब कुल मरीजों की संख्या 241 हो गयी है और 14 मरीजों को जोड़कर 255 हो गयी है. आज फरीदाबाद और गुरुग्राम से 1-1 कोरोना मरीज सामने आया जबकि सोनीपत से 2 कोरोना बढे हैं.
राहत की बात ये है कि आज 6 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किये गए हैं, कुल मिलकर अब तक 14 विदेशी मरीजों को मिलकर 147 मरीज ठीक हो गए हैं और 106 मरीजों का इलाज जारी है. इसे भी राहत की बात ये है कि हरियाणा में कोरोना से अब तक सिर्फ 2 मरीजों की मौत हुई है.
Post A Comment:
0 comments: