Followers

बाहर घूमेंगे तो फरीदाबाद पुलिस के इस ड्रोन की नजर से बचना रात में भी मुश्किल, VIDEO में देखिये

faridabad-police-started-advance-drone-to-monitor-lock-down-news

फरीदाबाद, 21 अप्रैल: दिनांक 21 अप्रैल 2020 को फरीदाबाद पुलिस ने लाक डाउन के दौरान नियमों का पालन ना करने वाले लोगों पर निगरानी रखने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है।

फरीदाबाद पुलिस ने निगरानी रखने के लिए ऐसे ड्रोन उड़ाने का फैसला लिया है जोकि तकनीकी उपकरणों से काफी आधुनिक है।

यह दो ड्रोन जोकि एक साथ आसमान में उड़ेंगे जिनका कार्य अलग-अलग होगा।

डीसीपी एनआईटी अर्पित जैन ने बताया कि पहला ड्रोन का कार्य निगरानी रखना एवं जो लोग गतिविधियां कर रहे हैं उनको आईडेंटिफाई करना और उनकी लाइव वीडियो डैशबोर्ड के जरिए पुलिस आयुक्त के मोबाइल एवं पुलिस कंट्रोल रूम में भेजेगा।

दूसरा ड्रोन जिसका काम अलर्ट करने के अलावा लॉक डाउन के नियमों की पालना हेतु अनाउंसमेंट करेगा इसके अलावा यह ड्रोन रात को भी पिक्चर लेने में सक्षम है।

डीसीपी एनआईटी ने बताया कि आधुनिक ड्रोन के द्वारा पुलिस लोगों पर अच्छी तरह से नजर रख सकेगी।

उन्होंने बताया कि इस आधुनिक ड्रोन की शुरुआत दिल्ली के बाद सिर्फ फरीदाबाद में की गई है।

उन्होंने बताया कि आधुनिक ड्रोन कैमरा में जिसकी भी तस्वीर आईडेंटिफाई होगी पहले पुलिस उसको चेतावनी देगी अगर वह दोबारा ऐसी हरकत करता है उसे खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: