Followers

हरियाणा कोरोना शाम की अपडेट, CM सिटी में भी पहुंचा कोरोना

haryana-corona-update-3-april-karnal-also-one-corona-positive-case

फरीदाबाद, 3 अप्रैल: हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ गयी है, 3 अप्रैल को शाम तक 9 नए मामले आये है, 5 मामले गुरुग्राम में आये हैं जबकि तीन मामले नूह में आये हैं, इसके अलावा अब CM सिटी यानी करनाल में  भी कोरोना की एंट्री हो गयी है हालाँकि अभी एक ही पॉजिटिव मरीज सामने आया है.               

इसके अलावा आज नए मामले नहीं हैं, अम्बाला में 3 हैं, फरीदाबाद में 5 हैं, हिसार में 1 है, पलवल में 3, पानीपत में 2, पंचकूला में 2, रोहतक में 1, सिरसा में 3 और सोनीपत में 1 ठीक हो गया है. कुल 30 एक्टिव मामले हैं, अब तक मिले 43 पॉजिटिव लोगों में से 13 लोग ठीक हो चुके हैं.

haryana-corona-update-news

अगर संदिग्ध लोगों की बात करें तो हरियाणा में अब 16067 संदिग्ध लोग हो चुके हैं जिन्हें कई जगहों पर और उनके घरों के अंदर रखकर क्वारंटाइन किया गया है. अगर कल से तुलना करें तो करीब 1000 संदिग्ध लोग बढ़ गए हैं.

अब तक 1325 सैम्पल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं, 938 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है जबकि 44 लोग पॉजिटिव आये हैं, 14 लोग ठीक हो गए हैं और 30 मरीजों का इलाज चल रहा है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Post A Comment:

0 comments: