Followers

भयानक सिलेंडर ब्लास्ट, आसपास की इमारतों के टूटे शीशे, शुकर है लॉकडाउन की वजह से बंद थी कंपनी

fariabad-nhpc-chowk-metro-station-machenical-factory-cylinder-blast

फरीदाबाद, 3 अप्रैल: एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन के पास 14/1, Perfect Mechanical नाम की एक मैकेनिकल फैक्ट्री है जो लॉक डाउन की वजह से बंद थी। आज शाम को कंपनी के अंदर रखे 1 टन के CO2  गैस के सिलेंडर में भयानक ब्लास्ट हुआ जिसकी आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी.

कंपनी के मेन गेट पर मौजूद गार्ड ने बताया कि कंपनी के अंदर वेल्डिंग  वाला सिलेंडर फटने के कारण तेज धमाका हुआ था। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल  शुरू कर दी है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के अंदर सामानों का काफी नुकसान हुआ है, यह कंपनी बुलेट प्रूफ गाड़ियां बनाती है, कंपनी के अंदर खड़ी करीब 20 गाड़ियां इस विस्फोट में छतिग्रस्त हुए हैं, जिसमें जीप और मिलिट्री के ट्रक हैं, इस कंपनी की पूरी छत गायब हो गई है और पूरा बीम नीचे आ गिरा है.

आपको बता दें कि इस कंपनी के नजदीक स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी है जहाँ पर कई घरो के शीशे टूट गए है, कई लोगों ने यह भी बताया कि कुछ मकानों में दरारें भी आ गयी हैं. देखिये कंपनी के अंदर ब्लास्ट के बाद का वीडियो -

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: