Followers

नूह-मेवात में सबसे बड़ा कोरोना-हंट, हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या 119, जिला-वाइज रिपोर्ट

haryana-corona-infected-patient-latest-update-7-april-nuh-mewat

फरीदाबाद, 7 अप्रैल: हरियाणा में भी कोरोना मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ रही है, अब यह संख्या 119 पहुँच गयी है जिसमें से 15 मरीज ठीक हैं और 2 लोगों की मौत हो गयी है.

आज नूह-मेवात जिले में राज्य का सबसे बड़ा कोरोना हंट किया गया है, एक साथ 16 पॉजिटिव मरीज निकलकर सामने आये हैं. नूह में अब कोरोना के सबसे अधिक 30 मरीज हो चुके हैं, दूसरे नंबर पर पलवल 26 है, तीसरे नंबर पर फरीदाबाद 21 है.

जिला वाइज रिपोर्ट नीचे दी गयी है - एक्टिव कोरोना मरीजों - अम्बाला में 3, भिवानी में 2, चरखी दादरी में 1, फरीदाबाद में 20, गुरुग्राम में 9, हिसार में 1, करनाल में 4, कैथल में 1, नूह में 30, पलवल में 25, पानीपत में 1, पंचकूला में 2, सिरसा में 3.

अगर संदिग्धों की बात करें तो हरियाणा में 15626 संदिग्ध लोग हैं जिन्हें निगरानी में रखा गया है, 2285 लोगों का सैम्पल टेस्ट कराया गया, 119 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी, 1697 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, 469 लोगों की रिपोर्ट का इन्तजार है, 15 लोग ठीक हो गए हैं और 2 लोग मर चुके हैं.


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Post A Comment:

0 comments: