Followers

शाम की अपडेट में हरियाणा में बढे 3 कोरोना मरीज, देखें रिपोर्ट

haryana-corona-29-april-2020-final-updated-report-3-patient-increased

फरीदाबाद, 29 अप्रैल: हरियाणा में कोरोना के नए मरीजों के बढ़ने का सिलसिला जारी है. हरियाणा में 29 अप्रैल की शाम की अपडेट में तीन कोरोना मरीज बढे हैं. अब तक 14 विदेशियों को लेकर 311 कोरोना मामले सामने आये हैं और कुल 3 मरीजों की मौत हुई है.

अब तक 311 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 225 मरीज ठीक हो चुके हैं और 83 एक्टिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है. एक तरह से कहें तो हरियाणा में कोरोना योद्धाओं ने कमाल कर दिया है और अधिकतर मरीजों को ठीक किया है, अब सिर्फ 83 मरीज हैं.

आज तीन कोरोना मरीज सामने आये हैं  जिसमें से 1 नूह से, 1 सोनीपत से, 1 झज्जर से आया है. आज 1 मरीज ठीक भी हुआ है.

पूरा रिजल्ट टेबल में दिया गया है - 

haryana-corona-update
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: