फरीदाबाद, 29 अप्रैल: फरीदाबाद में कोरोना के 4 नए मरीज सामने आये हैं, फरीदाबाद के उपायुक्त यशपाल यादव ने ट्विटर पर एक पोस्ट में इसकी पुष्टि की है.
उन्होंने बताया कि 4 नए मरीजों में एक मरीज वो है जिसे क्वारंटाइन किया गया था और उसका टेस्ट 2 बार निगेटिव आया था, 2 पॉजिटिव मरीजों के परिवार के सदस्य हैं और एक नया केस है.
उन्होंने कहा कि अब टोटल एक्टिव मरीज 9 हो गए हैं. हर चुनौती हमें और मजबूत बनाती है, फरीदाबाद धैर्य के लिए जाना जाता है.
After 4 (1 case already quarantined and tested negative twice earlier, 2 cases of family members of positive patient and 1 new case) new cases, total active cases are 9 now. Every challange makes us more resolute. Faridabad is known for its resilience!— Yadav Yashpal (@yashpalmurar) April 29, 2020
Post A Comment:
0 comments: