Followers

फरीदाबाद पुलिस ने ड्रोन के जरिये शुरू की आसमान से निगरानी, अब लापरवाह लोगों का बचना मुश्किल

faridabad-police-started-drone-monitoring-from-sky-during-lock-down

फरीदाबाद, 11 अप्रैल: लॉक डाउन के दौरान जनता को घरों में रहने के आदेश दिए गए हैं, सिर्फ जरूरी कामों से घर से बाहर निकलने की परमीशन है लेकिन सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करने का भी निर्देश हिअ लेकिन कुछ लोग अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं, अब पुलिस ऐसे लोगों पर ड्रोन के जरिये आसमान से नजर रखेगी और लापरवाह लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेगी।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि ड्रोन की शुरुआत इसलिए की गई है क्योंकि कई जगह शिकायत आई है कि लोग घरों के बाहर बैठते हैं और गलियों में घूमते, और शाम के समय छतों पर झुन्ड बनाकर बैठते हैं।

ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए - तीसरी आंख ड्रोन से निगरानी रखनी शुरू की है।

सभी थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज को लॉक डाउन के आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

फरीदाबाद पुलिस ने आज उपरोक्त एरिया के अंदर करीब 4 ड्रोन से निगरानी शुरू की है।

जो भी कोई ड्रोन कैमरे के अंदर आदेशों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

आज पुलिस ने उपरोक्त एरिया के अंदर ड्रोन के द्वारा सर्विलेंस कर लोगों पर नकेल कसने का कार्य शुरू कर दिया है।

आदेशों की पालना ना करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस आयुक्त ने फरीदाबाद की जनता से अपील की है कि बाहर गलियों में ना घूमे, घर के बाहर खड़े होकर पड़ोसियों के साथ झून्ड  ना बनाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का रखें। ध्यान।

महामारी से बचाव के लिए सरकार के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करें।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: