फरीदाबाद, 11 अप्रैल: लॉक डाउन की वजह से शहर में फंसे बुजुर्ग दंपति की पुलिस आयुक्त महोदय ने मदद की है. आपको बताते चलें शहर में एक बुजुर्ग ने पुलिस आयुक्त से मदद की गुहार लगाते हुए बताया कि मैं एवं मेरी पत्नी करीब 70 साल के हैं।
बुजुर्ग सुशील कुमार गर्ग ने बताया कि वह हृदय रोगी है और पिछले 4 महीने से वह अपनी बेटी के पास विकासपुरी दिल्ली में रहते हैं।
पहले फरीदाबाद में सेक्टर 19 में रहते थे जोकि विकासपुरी दिल्ली से अपने गर्मियों के कुछ कपड़े लेने फरीदाबाद सेक्टर 19 के लिए आए थे।
लॉक डाउन होने की वजह से दोनों बुजुर्ग दंपति पिछले 10 दिनों से यहीं पर ही फंसे हुए हैं।
उन्होंने बताया कि यहां पर उनका कोई भी जानकार नहीं है जो बाहर से सामान लाने एवं उनकी खाना बनाने एवं दैनिक दिनचर्यामें उनका साथ दे सकें।
हृदय रोगी होने की वजह से समय-समय पर डॉक्टर से परामर्श लेना पड़ता है एवं दवाइयां भी लानी पड़ती है जिसके चलते उन्हें फरीदाबाद में रहने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पुलिस आयुक्त केके राव के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने तुरंत प्रभाव से बुजुर्ग दंपत्ति की सहायता के लिए गाड़ी उपलब्ध करा दोनों को उनकी बेटी के पास विकासपुरी दिल्ली छोड़ा गया।
जिस पर बुजुर्ग दंपति ने पुलिस आयुक्त को फोन एवं व्हाट्सएप कर मदद करने के लिए शुक्रिया अदा किया है।
उन्होंने कहा कि मैं फरीदाबाद पुलिस का दिल से धन्यवाद करता हूं जो उन्होंने इस मुश्किल की घड़ी में हमारा साथ दिया।
Post A Comment:
0 comments: