Followers

बैंक, दवा, राशन और Gas की गाड़ियां कर सकती हैं दिल्ली आवागमन, लॉकडाउन तोड़ने वाले 13 लोग गिरफ्तार

faridabad-police-arrested-13-people-breaking-lock-down-rule-news

फरीदाबाद, 29 अप्रैल: फरीदाबाद पुलिस लॉक डाउन आदेशों की पालना ना करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। फरीदाबाद पुलिस ने दिनांक 29 अप्रैल को 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 10 एफ आई आर भी दर्ज की है।

इस दौरान पुलिस ने अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूम रहे 300 वाहनों के चालान कर 7 वाहनों को जब्त किया है। फरीदाबाद पुलिस ने नियमों की पालन ना करने वालों से 96 हजार 600 रुपए जुर्माना वसूला है।

29 अप्रैल 12 बजे से फरीदाबाद दिल्ली पुलिस आमजन के लिए सील किया गया है, इस दौरान भारी वाहनों से माल ढुलाई करने वाले वाहनों, बैंकिंग सुविधाओं से जुड़े वाहनों, रसोई गैस एवं आवश्यक वस्तुओं एवं औषधियों  से संबंधित वाहनों को फरीदाबाद से दिल्ली आने की सीमा में आने  जाने की अनुमति रहेगी।

 उन्होंने बताया कि डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मी, बैंक कर्मियों की आवाजाही पर रोक रहेगी। लेकिन भारत सरकार के सक्षम अधिकारी द्वारा दिए गए पास पर आने जाने की अनुमति होगी।

इसी तरह फरीदाबाद से गुड़गांव व फरीदाबाद से पलवल जाने वाले कर्मियों  या जिन के पास जिला उपायुक्त कार्यालय से परमिशन ली गई है उन पर पाबंदी नहीं रहेगी।

पाबंदी केवल इंटर स्टेट बॉर्डर पर कुछ शर्तों के साथ लगाई हुई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि एंबुलेंस का आवागमन बिना किसी रोक टोक के रहेगा। पुलिस आयुक्त श्री केके राव ने कहा कि फरीदाबाद पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। अनावश्यक रूप से किसी को भी रोड पर घूमने नहीं दिया जा रहा है। जो अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलता है पुलिस उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज रही है।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें, कानून व्यवस्था बनाए रखने में फरीदाबाद पुलिस की मदद करें।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: