फरीदाबाद: 9 अप्रैल: कोविड-19, कोरोना वायरस से संक्रमित तबलीगी जमात या अन्य व्यक्ति के द्वारा स्वास्थ्य विभाग, पुलिस या प्रशासन को सुचित करना अति आवश्यक है.
पुलिस कमिश्नर केके राव ने कहा है कि - बीमारी छिपाने और सूचित ना करने पर कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया जाएगा
संक्रमित व्यक्ति या उसके परिवार के द्वारा प्रशासन को सूचित करने पर उसको पूरी चिकित्सीय सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जाएगी।
जिला फरीदाबाद में कोविड-19 से पीड़ित व्यक्ति की सूचना स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम नंबर 0129-2415623, 88829-16056 पर दी जा सकती है।
किसी भी तरह की। समस्या ,सुविधा एवं सूचना के लिए के लिए जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम नंबर 0129-2221000, से 07 तक और 1950 पर संपर्क करे।
पुलिस सहायता के लिए पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 100, पुलिस व्हाट्सएप नंबर 9999150000 पर संपर्क किया जा सकता है।
बीमारी को छिपाना मतलब अपने परिवार या आसपास के लोगों में बीमारी को फैलाना है।
सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। कोरोना से लड़ी जा रही इस लड़ाई में घर में रहकर सरकार का सहयोग करें। और स्वयं वअपने परिवार को सुरक्षित रखें।
Post A Comment:
0 comments: