Followers

पढ़ें, फरीदाबाद में घोषित कन्टेनमेंट जोन में घर घर स्क्रीनिंग में अब तक क्या मिला रिजल्ट

faridabad-containment-zone-screening-result-by-health-workers

फरीदाबाद, 9 अप्रैल। उपायुक्त यशपाल ने कहा कि कोरोना वायरस कोविड-19 के संभावित संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रत्येक घर को कवर कर रही हैं तथा परिवार के सभी सदस्यों का खांसी, जुकाम व बुखार से संबंधित विवरण एकत्रित कर रही हैं। ये टीमें प्रत्येक घर में जाकर उसके परिवार के सदस्यों की फोरन ट्रैवल हिस्ट्री व उनके संपर्क में रहने वाले लोगों का विवरण भी प्राप्त कर रही है। 

उन्होंने बताया कि वीरवार को 2 हजार 313 टीमों ने जिला के सभी क्षेत्रों में 3 लाख 18 हजार 142 हाउसहोल्ड को कवर किया, जिनमें 271 लोगों की फोरन ट्रैवल हिस्ट्री मिली तथा 923 लोग जुकाम, खांसी व बुखार से पीड़ित मिले।

उपायुक्त यशपाल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन की ओर से जरूरतमंद लोगों तक प्रतिदिन सुबह व सायं के समय फूड पैकेट्स व खाद्य सामग्री से मदद पहुंचाई जा रही है, ताकि कोई भी व्यक्ति पैसे की कमी के कारण भूखा न रह सके।

उपायुक्त ने बताया कि जिला में रैड क्रॉस सोसायटी विभिन्न सामाजिक संगठनों, गैर सरकारी संस्थाओं से तालमेल कर हर जरूरतमंद व्यक्ति तक खाना पहुंचाया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि अब तक पांच लाख 48 हजार 892 लोगों को फूड पैकेट्स तथा 11 हजार 598 लोगों को साप्ताहिक सूखा राशन वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि अब तक पांच लाख 27 हजार 392 फूड पैकेट्स विभिन्न एनजीओ तथा 21 हजार 500 पैकेट्स सरकार द्वारा तैयार करवाए गए हैं, जिनका वितरण गत दिनों शहर के सभी वार्डों में जरूरतमंद लोगों तक किया गया। इस समय जिला में बनाए गए रिलीफ सेंटर में करीब 223 लोग ठहरे हुए हैं, जिन्हें खाना व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अलावा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से जन वितरण प्रणाली के तहत जिला के सभी डिपो के माध्यम से भी राशन कार्ड धारकों को राशन वितरित किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: