फरीदाबाद, 19 मार्च: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना के खतरे पर देशवासियों को सम्बोधित किया। उन्होंने देशवासियों से कुछ हप्तों का समय माँगा।
मोदी ने कहा कि सिर्फ दो मंत्र ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचा सकता है - संकल्प और संयम और जनता कर्फ्यू
1 . संकल्प
उन्होंने कहा कि हमें दृढ संकल्प करना होगा, सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा, हमें यह भी संकल्प करना होगा कि ना तो खुद संक्रमित होंगे और दूसरों को भी संक्रमित होने से बचाएंगे। हम भी स्वस्थ रहेंगे और दूसरों को भी स्वस्थ रखेंगे।
2 . संयम
मोदी ने दूसरा मंत्र बताया - संयम। बिना मतलब घूमने से बचें, घर से निकलने से बचें, भीड़ में जाने से बचें, सोशल डिस्टैन्सिंग बनाकर रखें।
मोदी ने कहा कि ऐसा कभी ना सोचें कि हम ठीक ठाक हैं, हमें कोरोना नहीं हो सकता, ऐसा सोचकर आप अपने परिवार को खतरे में डालेंगे।
मोदी ने कहा कि कई देशों में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में विस्फोट देखा गया, एकाएक कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ गई लेकिन भारत ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है.
3 . जनता कर्फ्यू
मोदी ने यह भी कहा कि 22 मार्च को सुबह 7 बजे से शाम 9 बजे तक हम और आप मिलकर जनता कर्फ्यू लगाएंगे और अपने घरों में ही रहेंगे। हम सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करेंगे और अपने परिवार का ख्याल रखेंगे। रविवार को शाम 5 बजे पांच मिनट तक हम ऐसे लोगों का आभार करेंगे जो हमारी सेवा कर रहे हैं. ऐसा करने के लिए हम घंटी बजा सकते हैं, ताली बजा सकते हैं, थाली बजा सकते हैं.
Post A Comment:
0 comments: