फरीदाबाद। 19 मार्च: क्राइम ब्रांच सेक्टर - 85 की टीम ने एक अन्य चोरी के केस में 2 आरोपी अजीत निवासी गवानपुर गागैरी जिला खगरिया बिहार हाल पता इंदिरा कल्याण कैंप नियर एनटीपीसी बदरपुर दिल्ली, सरवन कुमार निवासी गावं कोमई थाना बेनीपुर जिला दरभंगा बिहार हाल पता इंदिरा कल्याण कैंप नियर एनटीपीसी बदरपुर दिल्ली से गिरफ्तार किया है.
आरोपियों ने थाना मुजेसर एरिया से चोरी की थी जिनको थाना पल्ला एरिया से कल गिरफतार किया गया था। जिनसे चोरी की मोटरसाईकिल बरामद करके आज अदालत पेश कर जेल भेज दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: