Followers

गजब की स्मार्ट सिटी बन रही फरीदाबाद, अंडरपास बन रहे नदियां और नाले

faridabad-smart-city-greenfield-colony-underpass-car-drowned

फरीदाबाद, 6 मार्च: कहने को तो फरीदाबाद स्मार्ट सिटी बन रही है लेकिन बारिश के बाद स्मार्ट सिटी की असली सूरत सामने आ जाती है. आज बारिश के बाद ग्रीनफील्ड कॉलोनी का रेलवे अंडरपास तालाब बन गया और एक कार, एक ऑटो पानी में डूब गए. यह समस्या आज की नहीं है, कई वर्ष से यह समस्या चली आ रही है, इस समस्या को लेकर लोग मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी दिल्ली के हरियाणा भवन में मिले, उन्होंने तुरंत ही MCF और हुडा के अधिकारियों को फोन करके इस समस्या का समाधान करने को कहा लेकिन अधिकारी उनकी बात माने ही नहीं।

स्मार्ट सिटी का मतलब है कि शहर की समस्याओं को स्मार्ट तरीके से हैंडल किया जाए, चाहे सीवर की समस्या हो, जलभराव की समस्या हो या साफ़ सफाई की व्यवस्था हो, स्मार्ट सिटी में सब कुछ स्मार्ट तरीके से और टेक्नोलॉजी की मदद से किया जाता है लेकिन फरीदाबाद में ऐसा कुछ भी नहीं है. यहाँ कुछ भी स्मार्ट तरीके से नहीं होता और टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के मामले में यह शहर जीरो है, इसका सबूत ये ग्रीनफील्ड कॉलोनी का अंडरपास है जिसके लिए कोई भी टेक्नॉलजी काम नहीं कर रही है.

हरियाणा सरकार ने फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने का सपना तो दिखा दिया लेकिन काम पुराने तरीके से ही किया जा रहा है, रोड बनाने से पहले कमीशन सेट  किया जाता है, पार्क में घटिया मैटेरियल से निर्माण कार्य हो रहे हैं, सीमेंडेड सड़कों  सीमेंट की जगह बालू और मिटटी भरी जा रही है. अगर ऐसे ही काम होता रहा तो फरीदाबाद 200 वर्षों में भी स्मार्ट सिटी नहीं बन पाएगी।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: