Followers

कोरोना के सिर्फ कुछ केस, सभी मास्क बिक गए, हेलमेट ना पहनने से तो रोजाना सैकड़ों मौत: ADGP विर्क

haryana-adgp-navdeep-singh-virk-tweeted-corona-mask-and-helmet

फरीदाबाद, 6 मार्च: कोरोना वायरस के इन्फेक्शन से चीन में करीब 2500 लोगों की मौत हुई है जबकि भारत में अभी एक भी मरीज की मौत कोरोना से नहीं हुई है लेकिन मास्क खरीदने के लिए मारामारी मची हुई है, 10 रुपये का मास्क 100 रुपये में और 300 रुपये का मास्क 1000 रुपये में लोग खरीदने को तैयार हैं. मेडिकल स्टोर पर मास्क के लिए लम्बी लम्बी लाइनें लगी हुई हैं.

आपको बता दें कि भारत में बिना हेलमेट बाइक चलाने से दुर्घटना में रोजाना हजारों लोगों की मौत होती है लेकिन हेलमेट खरीदने और पहनने में वह क्रेज नहीं दिखाई देता जो क्रेज कोरोना से बचने के लिए मास्क खरीदने के  लिए दिखाई दे रहा है.

हरियाणा के एडिशनल DGP लॉ एंड आर्डर नवदीप सिंह विर्क ने एक ट्वीट किया है - भारत में कोरोना वायरस के कुछ ही मामले सामने आये हैं लेकिन सभी मास्क बिक गए लेकिन भारत में सड़क दुर्घटना में सर में चोट लगने से रोजाना सैकड़ों लोगों की मौत होती है लेकिन हेलमेट खरीदने का क्रेज पैदा नहीं होता।
वाकई नवदीप सिंह विर्क की बात सोचने वाली है, जिस तरह से भारतीय मास्क के लिए मरे जा रहे हैं उसी तरह बाइक चलाते वक्त हेलमेट में अपनी तौहीन क्यों समझते हैं. हेलमेट पहनना मास्क पहनने से ज्यादा जरूरी है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Post A Comment:

0 comments: