फरीदाबाद, 6 मार्च: पिछले महीनें 25 फ़रवरी को नहरपार इलाके में वर्ल्ड स्ट्रीट के पास एक गोलीकांड हुआ था जिसमें भैंसरावली गाँव निवासी अनिल उर्फ़ अन्नी के दोनों पैरों में गोली लगी थी और तिगांव निवासी भूरा को भी गोलियां लगी थीं. दोनों को गंभीर हालत में एशियन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, दोनों पैरों में गोलियां लगने से अन्नी के दोनों पैर ख़राब हो गए जिन्हें काटना पड़ा. आज अन्नी की इलाज के दौरान मौत हो गयी.
शिकायत के अनुसार 8 - 10 बदमाशों ने स्कॉर्पियो कार में आकर इस वारदात को अंजाम दिया था लेकिन मुख्य आरोपी राजेंद्र पाली निवासी है जो हरियाणा के नामी गैंगस्टर सतपाल मुजेड़ी का करीबी बताया जा रहा है और वारदात के बाद से ही फरार है.
शिकायत के अनुसार 8 - 10 बदमाशों ने स्कॉर्पियो कार में आकर इस वारदात को अंजाम दिया था लेकिन मुख्य आरोपी राजेंद्र पाली निवासी है जो हरियाणा के नामी गैंगस्टर सतपाल मुजेड़ी का करीबी बताया जा रहा है और वारदात के बाद से ही फरार है.
इस मामले में शिकायतकर्ता राहुल के मुताबिक हमलावरों में गांव पाली निवासी राजेंद्र, गांव नचौली निवासी कल्लू और फाजिलपुर निवासी राहुल सहित अन्य शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार कुछ वर्ष पहले अन्नी उर्फ़ अनिल पर नहरपार के खूंखार बदमाश मृतक हरिया ने भी गोलियां चलाई थीं, लेकिन उनकी जान बच गयी थी. पुलिस इस मामले में जाँच कर रही है.
Post A Comment:
0 comments: