Followers

जरूरतमंदों तक राशन पंहुचा रहा है Red Cross, कोरोना योद्धा नरेंद्र सिरोही भी कर रहे खूब मेहनत

faridabad-red-cross-narender-sirohi-doung-hard-work-loc-down

फरीदाबाद, 31 मार्च: रेड क्रॉस फरीदाबाद  के सहयोग से जिले में जरूरतमंद लोगों को खाना मुहिया कराया जा रहा है जिसमें रेड क्रास के आजीवन सदस्य नरेंद्र सिरोही अपनी टीम के साथ जरुरतमंद लोगों को खाना पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं जिन्हें अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

जिनमें  रजत अग्रवाल , एडवोकेट संदीप उपमन्यु, नीतीश कदम, हरदेव सिरोही , अरविंद शर्मा हैं यह सभी कार्य रेड क्रॉस सचिव विकास कुमार की देख रेख में हो रहा है।

नरेंद्र सिरोही  सर्वश्रेस्ठ वालंटियर भी रह चुके हैं और अपनी टीम के साथ हर संभव तैयार रहते हैं और अनेको पुरस्कार जिला व राज्य स्तर पर हासिल किए हैं.

राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता हरिचंद ने बताया कि  नरेंद्र सिरोही को जब आपातकालीन स्थिति में थैलैसिमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्त की जरुरत पड़ने पर सूचना मिली तो डिवाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक में जाकर 15 वीं बार रक्तदान किया जिससे अन्य युवाओ को भी राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारियों का बोध होता है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: