फरीदाबाद, 21 मार्च: फरीदाबाद में कोरोना का कल एक मरीज मिला था जो चुपचाप कई दिनों से फरीदाबाद में रह रही थी, मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद जब उसका टेस्ट कराया गया तो उसका टेस्ट पॉजिटिव निकला इसलिए फरीदाबाद प्रशासन ने अब चौकसी बरतनी शुरू कर दी है.
प्रशासन को सूचना मिले थी कि NIT-5C/27 में एक युवक कुछ दिनों पहले विदेश से आया था और चुपचाप आइसोलेशन में रह रहा था, उसके घर वाले खाना बाहर रखकर चले जाते थे, आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस और स्वास्थय विभाग की टीम आज जांच के लिए आयी और युवक को एम्बुलेंस में डालकर बीके हॉस्पिटल ले गयी है. इस युवक का टेस्ट कराया जाएगा, पॉजिटिव रिजल्ट आने पर ही इसे कोरोना मरीज माना जाएगा लेकन जनता ने इसके बारे में सूचना देकर जागरूकता का परिचय दिया है.
जनता को ऐसे ही जागरूक रहकर कोरोना के संक्रमण से बचना चाहिए। जितने भी लोग विदेश से आ रहे हैं उनसे और उनके परिवार से दूरी बनाकर रखें, परिवार के लोगों को भी चाहिए कि विदेश से आने वाले अपने परिवार के सदस्य से दूरी बनाकर रखें और जब कन्फर्म हो जाए कि उसे कोरोना संक्रमण नहीं है तभी उसके संपर्क में आएं. तभी कोरोना से बचा जा सकता है. वरना जब तक कोरोना के लक्षण दिखने शुरू होते हैं तब तक वह व्यक्ति कई लोगों को संक्रमित कर चुका होता है.
Post A Comment:
0 comments: