फरीदाबाद, 20 फ़रवरी: फरीदाबाद के होटल डेलाइट में एक कपडा व्यापारी ने 19 फ़रवरी को अपने हाथ की नशे काटकर जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, अब तक जो जानकारी सामने आयी है और पुलिस ने आत्महत्या का जो कारण बताया है हम अपडेट दे रहे हैं.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह के अनुसार अतुल त्यागी नाम का व्यापारी 19 फ़रवरी को होटल डेलाइट में आया था, खाना खाने के बाद वो सो गया था, सुबह होटल वालों न जब दरवाजा खटखटाया तो इसने दरवाजा नहीं खोला, इसके बाद होटल वालों ने पुलिस को फोन किया, पुलिस जब मौके पर आयी तो दरवाजा अंदर से बंद था, जब दरवाजा तोडा गया तो पुलिस ने देखा कि अतुल ने अपने दोनों हाथों की नशे काट रखी थी, उसकी मौत हो चुकी थी.
सूबे सिंह ने बताया कि अतुल त्यागी फरीदाबाद सेक्टर 7 का रहने वाला है, अतुल त्यागी का नॉएडा में गारमेंट स्टोर है, करीब 2 साल पहले अतुल त्यागी की फैक्ट्री में आग लगी थी, उसके बाद से ही अतुल काफी टेंशन में चल रहा था, इसी की वजह से कल इन्होने आत्महत्या का कदम उठाया, परिवार को सूचना दे दी गयी है, अतुल की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करके शव को परिजनों का हवाले कर दिया जाएगा।
सूबे सिंह ने बताया कि मौके पर FSL की टीम, क्राइम ब्रांच की टीम और SHO भी पहुंचे हैं, इस मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है, इन्वेस्टीगेशन अभी भी जारी है, जल्द ही पूरे मामले की जानकारी दी जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: