Followers

फरीदाबाद में और मजबूत हुआ दुष्यंत चौटाला का कंधा, पार्षद दीपक चौधरी भी जजपा में शामिल

parshad-deepak-chaudhary-join-jjp-dushyant-chautala-ballabhgarh

फरीदाबाद, 23 फ़रवरी: फरीदाबाद में एक बड़ा घटनाक्रम हुआ है, वार्ड 37 के पार्षद और प्रभावी युवा नेता दीपक चौधरी जजपा पार्टी में शामिल हो गए हैं, आज नई दिल्ली में जजपा जिलाध्यक्ष राजाराम ठाकुर की मौजूदगी में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उन्हें जजपा का पटका पहनाया। दीपक चौधरी के जजपा में शामिल होने के बाद फरीदाबाद में दुष्यंत चौटाला का कंधा और मजबूत हुआ है. हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में उन्हें बल्लभगढ़ से 18000 से अधिक वोट मिले थे.

फरीदाबाद में दुष्यंत चौटाला की ताकत लगातार बढ़ती जा रही है, अगर सब कुछ सही रहा तो आने वाले समय में कई विधायक जजपा पार्टी के होंगे और हो सकता है कि हरियाणा में भी जजपा की बहुमत से सरकार बन जाए और दुष्यंत चौटाला मुख्यमंत्री बन जाएं।

अब तक दुष्यंत चौटाला की पार्टी जाटलैंड तक ही सीमित थी लेकिन अब उनकी पार्टी गुर्जर लैंड और राजपूत लैंड पर काफी पकड़ बना चुकी है,  आने वाले समय में दुष्यंत चौटाला की पार्टी हर तरफ अपनी पकड़ बना सकती है. दुष्यंत चौटाला हरियाणा में एक विकल्प के रूप में उभर रहे हैं, भाजपा नेता और वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की लोकप्रियता से अलग दुष्यंत चौटाला की लोकप्रियता की तुलना करें तो दुष्यंत चौटाला तेजी से मनोहर लाल को पीछे कर रहे हैं.

अगर फरीदाबाद में दुष्यंत चौटाला की लोकप्रियता देखें तो यहाँ पर उनकी लोकप्रियता में ख़ासा इजाफा हो रहा है, दो बार लगे जनता दरबार में उन्होंने एक बार कुछ अधिकारियों को सस्पेंड किया तो दूसरी बार एक सरपंच को सस्पेंड कर दिया। अगर भाजपा नेताओं की बात करें तो फरीदाबाद में हो रही लूट और भ्रष्टाचार पर भाजपा नेताओं ने अपनी ऑंखें बंद कर रखी हैं, इसीलिए जनता अब जजपा को भाजपा के विकल्प के रूप में देखने लगी है, पार्षद दीपक चौधरी और इनेलो प्रवक्त प्रवक्ता उमेश भाटी ने जनता के मूंड को भांप लिया है इसीलिए पिछले दो दिनों में दोनों नेता जजपा में शामिल हो चुके हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: