Followers

न्यू जनता कॉलोनी के लोग बोले, हम मर जाएंगे लेकिन मदरसा या मस्जिद नहीं बनने देंगे

faridabad-new-janta-colony-hindu-protest-against-madarsa-masjid

फरीदाबाद 23 फरवरी: फरीदाबाद सारन थाने के सामने न्यू जनता कॉलोनी में मदरसा निर्माण को लेकर काफी हंगामा हो रहा है और स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं. आज सैकड़ों लोग निगम ऑफिस पहुंचकर कमिश्नर से मदरसे का निर्माण रोकने की अपील की और कहा कि हम मर जाएंगे लेकिन मदरसे और मस्जिद का निर्माण नहीं होने देंगे क्योंकि मदरसे में बच्चों को हमारे धर्म के खिलाफ भड़काया जाएगा और यहां पर आपस में लड़ाई झगड़ा शुरू हो जाएगा और हम लोगों का जीना मुश्किल हो जाएगा.

फरीदाबाद की न्यू जनता कॉलोनी में मदरसे का निर्माण शुरू किया जा रहा है जिसकी वजह से स्थानीय लोग नाराज हैं और आज स्थानीय लोगों ने इकट्ठे होकर मदरसे के निर्माण का विरोध किया.

काफी देर हंगामा होने के बाद स्थानीय लोग MCF कमिश्नर के निवास पर पहुंचे और उनसे मदरसे का निर्माण रोकने की फरियाद की.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि न्यू जनता कॉलोनी सारन थाने के सामने स्थित है जहां पर एक समुदाय के लोग मदरसे का निर्माण करना चाहते हैं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर हमारे धर्म के लोग रहते हैं जबकि सलीम नाम का आदमी यहां पर मदरसा बनाएगा और उसमें हमारे धर्म के खिलाफ बच्चों को भड़काया जाएगा जिसके बाद आपस में मारपीट और लड़ाई झगड़ा शुरू होगा और हम चैन से जी नहीं पाएंगे इसलिए हम किसी भी कीमत पर यहां पर मदरसा या मस्जिद नहीं बनने देंगे भले ही हमें अपनी जान देनी पड़े.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

1 comments:

  1. आर एस एस जैसा मदरसों में कुछ नहीं सिखाया जाता।

    ReplyDelete