Followers

राशन डिपो वाले को फटकार लगाते हुए बोले विधायक नीरज शर्मा, राशन पूरा दो, गरीबों का हक़ मत मारो

nit-86-mla-neeraj-sharma-raise-rashan-dipo-loot-in-jawahar-colony-news

फरीदाबाद: देश से गरीबी ख़त्म करने के लिए केंद्र सरकार गरीबों को 2 रुपये प्रति किलो अनाज उपलब्ध कराती है ताकि गरीबों का पेट भरता रहे लेकिन राशन डिपो वाले गरीबों को पूरा राशन नहीं देते, परिवार के एक सदस्य के लिए 5 किलो प्रति महीना राशन मिलता है, अगर किसी परिवार में 4 सदस्य होते हैं तो उन्हें सरकार 20 किलो प्रति महीना राशन देती है लेकिन राशन डिपो वाले 20 किलो के बजाय 10-12 किलो ही राशन देते हैं, गरीबों के हिस्से का राशन हर महीना ब्लैक कर लिया जाता है, कई बार तो गरीबों का अंगूठा लगवाकर उनके हिस्से का राशन ले लिया जाता है लेकिन उन्हें राशन नहीं दिया जाता, कुछ डिपो वाले तीन चार महीनें में एक बार ही राशन देते हैं लेकिन अंगूठा हर महीनें लगवा लेते हैं, ये लोग गरीबों के हिस्से का राशन ब्लैक करके मुनाफा कमा रहे हैं.

NIT-86 के विधायक नीरज शर्मा ने आज जवाहर कॉलोनी गली नंबर 2 में एक राशन डिपो का निरीक्षण किया तो पाया कि जनता को राशन कम दिया जा रहा है, हर किसी के हिस्से से राशन काटा जा रहा है, ना तो Computerized पर्ची दी जाती है और ना ही पूरा राशन दिया जाता है.

विधायक नीरज शर्मा ने राशन डिपो वाले को फटकार लगाते हुए कहा कि सरकार आपको प्रॉपर कमीशन दे रही है तो आप गरीबों के हिस्से का राशन उन्हें क्यों नहीं दे रहे हैं. हमारे क्षेत्र में ये सब नही चलेगा और आपको पूरा राशन देना पड़ेगा।

कई लोगों ने बताया कि उन्हें जबरन बाजरा दिया जा रहा है, गेंहू कम मिलता है, नीरज शर्मा ने कहा कि बाजरा आ रहा है तो दो लेकिन गेंहू भी दो, उन्होंने कहा कि एक आदमी को सरकार 5 किलो राशन देती है तो आप कम क्यों दे रहे हैं, उन्होंने डिपो वाले की डायरी ले ली और उसे चेक किया तो पाया कि हर आदमी को राशन कम दिया जा रहा है.

विधायक नीरज शर्मा ने जनता को जागरूक करते हुए कहा कि आप किसी भी राशन डिपो से अंगूठा लगाकर राशन ले रकते हैं, अगर कोई मना करे तो आप मेरे मोबाइल 9717312121 पर फोन करें, पूरे हरियाणा में जो होता है होने दो लेकिन मैं NIT-86 में धांधलेबाजी नहीं चलने दूंगा। अगर आप मुझे फोन करोगे तो 10 मिनट में हाजिर हो जाऊँगा।

देखिये वीडियो -  

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: