Followers

कृष्णपाल गुर्जर ने 2 करोड़ की ऑटोमेटिक झाड़ू को दिखाई हरी झंडी, पढ़ें क्या होगा इससे फायदा

minister-krishan-pal-gurjar-inaugurate-automatic-brooming-machine

फरीदाबाद 20 फरवरी: फरीदाबाद के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज Sector-31, स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी स्थित कम्यूनिटी सेंटर में ऑटोमेटिक झाड़ू लगाने वाली एक सफाई मशीन का हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया.

मशीन के उद्घाटन समारोह में पार्षद अजय बैसला, नगर निगम की मेयर सुमन बाला, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा और अन्य भाजपा नेता और निगम अधिकारी मौजूद थे.

इस मौके पर मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि यह मशीन रोड पर मौजूद धूल और गंदगी को साफ करने का काम करेगी और फरीदाबाद को स्मार्ट शहर बनाने में योगदान देगी.

मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि हमारे पार्षद, निगम मेयर और निगम अधिकारी एक टीम के रूप में काम करेंगे और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सपनों का फरीदाबाद बनाने में अपनी भूमिका अदा करेंगे. फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने का हम लोगों ने जो सपना देखा है वह जल्द ही साकार होगा और आने वाले समय में फरीदाबाद स्मार्ट सिटी बनकर रहेगा.

इस मौके पर पार्षद अजय बैसला ने कहा कि यह मशीन रात के समय जब लोग सो जाएंगे तो सड़कों पर अपने आप झाड़ू लगाएगी और शहर को साफ सुथरा रखने में मदद करेगी अब तक हम लोग नगर निगम के सफाई कर्मियों की कमी की समस्या से जूझ रहे थे अब इस मशीन से हमें सड़कों की साफ-सफाई में मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि यह फरीदाबाद में तीसरी मशीन है जिसे नगर निगम ने खरीदा है.

सिर्फ चौड़ी सड़कों पर करेगी सफाई

कुछ लोग शायद यह भी सोच रहे होंगे कि यह पतली गलियों पर मौजूद धूल और मिट्टी की भी सफाई करेगी तो ऐसा नहीं होगा क्योंकि यह मशीन ट्रक से भी ज्यादा जगह लेती है इसलिए पतली गलियों में यह नहीं जा सकेगी यह सिर्फ चौड़ी सड़कों बाईपास रोड और हाईवे के किनारे मौजूद गंदगी को ही साफ करेगी.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: