फरीदाबाद, 20 फरवरी: बल्लभगढ़, MCF-2A, श्याम कॉलोनी के रहने वाले ताऊजी जिनका नाम हीरा सिंह सोलंकी है, उम्र करीब 80 साल है, वह 15 फ़रवरी को शाम 7 बजे से लापता हैं, परिवार वाले ढूंढ ढूंढ कर परेशान हैं लेकिन हीरा सिंह सोलंकी का कुछ पता नहीं चल पाया है.
हुलिया इस प्रकार है -
रंग गोरा, लंबूतरा चेहरा, पतला जिस्म, बाएं पैर की पिंडली पर चोट का निशान, कद 5 फुट 6 इंच, उम्र 80 साल, शरीर पर काला रंग का कुर्ता काले रंग का पायजामा, पैरों पर काली चप्पल।
अगर किसी को हीरा सिंह सोलंकी दिखाई दें तो सम्पर्क करें - मुकेश - 9998941177, पुलिस चौकी चावला कॉलोनी - 9582200167.
Post A Comment:
0 comments: