Followers

सेक्टर-20 A मैगपाई के सामने अवैध बोरिंग, सेक्टर-15 A पुलिस चौकी ने जब्त की मशीन

faridabad-police-action-against-illegal-boring-sector-20-a-news-hindi

फरीदाबाद, 9 फ़रवरी: सेक्टर 20 A क्षेत्र में अपोज़िट मैगपाई टूरिस्म काम्प्लेक्स, रकबा नंबर 17/6 में 8 फ़रवरी को अवैध बोरिंग करते हुए सेक्टर 15 पुलिस चौकी ने आरोपी यशपाल सैनी पुत्र ब्रह्म सिंह सिंह को रंगेहाथ पकड़ लिया।  पुलिस ने मशीन को तुरंत कब्जे में लेकर एक पुलिसकर्मी को मशीन की निगरानी में बिठा दिया है। 


इस मामले की पुलिस में सूचना देने वाले लोकेश सैनी ने बताया कि कल उन्हें जैसे ही अवैध बोरिंग की जानकारी मिली उन्होंने तुरंत ही सेक्टर 15 A पुलिस चौकी में इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर अवैध बोरिंग रुकवाई और यशपाल सैनी को अपने साथ चौकी में ले गयी। उसके बाद से ही एक पुलिसकर्मी मशीन की निगरानी में तैनात किया गया है। 


जब इस मामले के बारे में सेक्टर 15 A पुलिस चौकी से जानकारी हासिल की गयी तो उन्होंने बताया की हमने अवैध बोरिंग रुकवा दी है, मशीन को कब्जे में ले लिया है, फरीदाबाद नगर निगम को इसकी सूचना दे दी गयी है, अब नगर निगम की इस मामले में कार्यवाही को आगे बढ़ाएगा, नगर निगम चाहेगा तो आरोपी पर जुर्माना लगाएगा और अगर नगर निगम चाहेगा तो पुलिस FIR दर्ज करके कानूनी कार्यवाही करेगी।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: