फरीदाबाद, 24 फ़रवरी: ट्रैफिक नियमों को लेकर अभी भी फरीदाबाद पुलिस का काम ढीला है यही वजह है कि अभी भी कुछ लोग नंबर प्लेट पर नंबर की बजाय सरपंच या अपने पद को लिखकर अपनी धाक जमा रहे हैं.
NIT - 5 में आज बीके शर्मा हॉस्पिटल के पास एक वैगन आर कार को बीच सड़क पर ही पार्क कर दिया गया जिसकी वजह से लोग परेशान दिखे।
हैरान करने वाली बात ये है कि कार के पीछे नंबर प्लेट पर नंबर की जगह सरपंच लिखा है जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है. कार के आगे नंबर प्लेट पर नंबर लिखा है - HR 74 - B - 9737.
Post A Comment:
0 comments: