Followers

धौज के पास सोहना रोड पर डंपर से टकराकर ढाबे में घुसा ट्रक

damper-and-truck-accident-on-faridabad-sohna-raod-dhoj-news

फरीदाबाद, 24 फ़रवरी: धौज से थोड़ा आगे फरीदाबाद सोहना रोड पर एक डंपर और ट्रक के बीच आमने सामने की टक्कर हो गयी जिसके बाद ट्रक रोड किनारे के ढाबे में जा घुसा।

इस दुर्घटना में ट्रक का आगे का हिस्सा काफी छतिग्रस्त हो गया है वहीं डंफर को भी काफी नुकसान पहुंचा है.

इस दुर्घटना में घायक ट्रक ड्राइवर को इलाज के लिए किसी हॉस्पिटल में ले जाया गया है, आगे की सूचना का इन्तजार है.

फोटो में दिख रहे डम्फर के नंबर प्लेट को को ऑनलाइन चेक करने की कोशिश की तो नंबर और डम्पर मालिक की पहचान नहीं हो पायी।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: