Followers

बॉडीबिल्डर अनुज नागर ने बढ़ाई फरीदाबाद की शान, इंटरनेशनल दिल्ली फिट एक्सपो - 2020 के बने चैंपियन

faridabad-bodybuilder-anuj-nagar-win-gold-delhi-fit-expo-2020-news

फरीदाबाद, 21 फ़रवरी: फरीदाबाद में प्रतिभाओं की कमीं नहीं है, यहाँ पर एक से बढ़कर एक एक्टर, सिंगर, स्पोर्ट्समैन, बॉक्सर, बॉडीबिल्डर और अन्य प्रतिभाएं हैं जो समय समय पर फरीदाबाद की शान बढ़ाती रहती हैं.

भारत कॉलोनी, हनुमान मंदिर के पास रहने वाले बॉडीबिल्डर अनुज नागर पुत्र बलजीत नागर ने भी फरीदाबाद की शान बढ़ाई है. उन्होंने इंटरनेशनल दिल्ली फिट एक्सपो में मैन फिजिक्स में गोल्ड व ओवरऑल केटेगरी में भी गोल्ड जीता है. यह प्रतियोगिता दिल्ली में 18 फ़रवरी 2020 को हुई.

इससे पहले 16 फ़रवरी 2018 को IBBF गुरुग्राम में फिजिक्स में उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया था.

अनुज नागर की इस सफलता पर पूरा फरीदाबाद गौरवान्वित महसूस कर रहा है, लोग उनके घर पर बधाई देने के लिए पहुँच रहे हैं.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Sports

Post A Comment:

0 comments: