दिल्ली, 27 फ़रवरी: दिल्ली में पिछले तीन दिनों में जमकर हिंसा, आगजनी और बवाल हुआ, इस बवाल में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 200 से अधिक लोग घायल हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज GTB हॉस्पिटल में पहुंचकर घायलों से मुलाक़ात की और उनका हाल चाल जाना।
अरविन्द केजरीवाल ने घायलों से मिलने के बाद कहा - GTB हॉस्पिटल और मैक्स हॉस्पिटल में हिंसा के पीड़ित लोगों से मिला, इसमें हिन्दू, मुस्लिम और पुलिसकर्मी हर कोई घायल हुआ है, यह पागलपन तुरंत समाप्त होना चाहिए।
अरविन्द केजरीवाल ने घायलों से मिलने के बाद कहा - GTB हॉस्पिटल और मैक्स हॉस्पिटल में हिंसा के पीड़ित लोगों से मिला, इसमें हिन्दू, मुस्लिम और पुलिसकर्मी हर कोई घायल हुआ है, यह पागलपन तुरंत समाप्त होना चाहिए।
Met with victims of violence being treated at the GTB Hospital and Max Hospital. Hindus, Muslims, policemen - none have escaped unhurt.. this madness must end immediately pic.twitter.com/Nh2VI6BRTG— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 25, 2020
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले तीन दिनों से पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, चांदबाग, यमुना विहार, शाहदरा, मौजपुर आदि क्षेत्रों में CAA विरोधियों ने हिंसा, आगजनी और दंगा फसाद कर दिया, उसके बाद इनके विरोध में CAA समर्थक भी उतर आये और कई स्थानों पर दोनों गुटों में हिंसक झड़प हुई जिसमें अब तक 25 से अधिक लोग मारे गए हैं जबकि सैकड़ों घायल हैं.
Post A Comment:
0 comments: