फरीदाबाद, 15 फरवरी। आपने देखा होगा भाजपा और कांग्रेस में किस तरह से जंग चल रही है लेकिन फरीदाबाद में NIT विधानसभा में ऐसा नहीं है. हरियाणा में भाजपा-जजपा की सरकार है जिसमें कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा को भी जिम्मेदारी दी जाती है.
हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वेंशन हॉल में जिला लेाक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता की और जनता की शिकायतों पर एक्शन लिया। इस मीटिंग में NIT से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा भी उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ बैठे नजर आये.
हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वेंशन हॉल में जिला लेाक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता की और जनता की शिकायतों पर एक्शन लिया। इस मीटिंग में NIT से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा भी उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ बैठे नजर आये.
इस मीटिंग में राजीव कॉलोनी बांके बिहारी चौक निवासी देवीचरण शर्मा की शिकायत थी कि उनकी कॉलोनी का मुख्य मार्ग ठीक नहीं है तथा जगह-जगह पानी जमा है तथा पेयजल की भी समस्या है। उप मुख्यमंत्री ने बैठक में उपस्थित विधायक नीरज शर्मा को गली का निर्माण उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली पांच करोड़ रुपये की राशि में से करवाने बारे कहा।
वैसे तो सत्ताधारी पार्टी विरोधी पार्टी के विधायकों को पैसे देने में कोताही बरतती है लेकिन हरियाणा की भाजपा जजपा सरकार कांग्रेस विधायकों को भी उनेक क्षेत्र के विकास के लिए 5 करोड़ रुपये दे रही है. नीरज शर्मा को भी 5 करोड़ रुपये मिले हैं.
वैसे तो सत्ताधारी पार्टी विरोधी पार्टी के विधायकों को पैसे देने में कोताही बरतती है लेकिन हरियाणा की भाजपा जजपा सरकार कांग्रेस विधायकों को भी उनेक क्षेत्र के विकास के लिए 5 करोड़ रुपये दे रही है. नीरज शर्मा को भी 5 करोड़ रुपये मिले हैं.
इस अवसर पर हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉपोरेशन के चेयरमैन नयनपाल रावत, मेयर सुमन बाला, विधायक नरेंद्र गुप्ता, राजेश नागर व नीरज शर्मा, आयुक्त नगर निगम यश गर्ग, उपायुक्त यशपाल, एचएसवीपी के प्रशासक प्रदीप दहिया, जिला भाजपा अध्यक्ष गोपाल शर्मा, जेजेपी जिलाध्यक्ष ग्रामीण राजाराम, जेजेपी जिलाध्यक्ष शहरी अरविंद सरदाना, जेजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य धर्मबीर तेवतिया सहित अन्य मौजिज व्यक्ति उपस्थित थे।

  
Post A Comment:
0 comments: