Followers

PLR Groups of Institution में 'रोड सेफ्टी मेगा अवेरनेस प्रोग्राम' का हुआ समापन

plr-goups-of-institution-road-safety-awareness-news-in-faridabad

फरीदाबाद: पीटी एल आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के प्रागण में चल रहे तीन दिवसीय नेशनल रोड सेफ्टी वीक अभियान के तहत " ए रोड सेफ्टी मेगा अवेरनेस प्रोग्राम " होण्डा मोटर साईकिल, स्कूटर इंडिया इंडिया प्रावेट लिमिटेड गुरुग्राम द्वारा चलाया जा रहा है जिसका शनिवार को तीसरा दिन रहा।

पीटी एल आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के स्टाफ व छात्र छात्राओं को होण्डा मोटर साईकिल कम्पनी के असिस्टेंट मैनेजर संदीप गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की गाड़ी या मोटर साईकिल को चलाने से पहले हमें फ्यूल, टायर, ब्रेक लाइट की जांच कर लेनी चाहिए। मोटर साईकिल व स्कूटी चलते समय आई एस आई मार्क का हेलमेट पहना व गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट लगाना अति आवश्यक होता है। मोटर साईकिल या स्कूटर चलाते समय हमेसा रिफ्लेक्टिव कपडे ही पहने। ड्रिविंग करते समय सड़क पर लगे सड़क सुरक्षा चिन्हो की हमेसा पालना करे यही सुरक्षा चिन्ह सड़क पर चलते समय हमारा मार्ग दर्शन करते है। गाड़ी या मोटर साईकिल चलाते समय सही तरीके से ब्रेक लगाने की जानकारी होना बहूत ही जरूरी है। और उन्होंने महिलाओ को मेन स्टेण्ड लगाना, किक से स्टार्ट करना, गाड़ी की बैलेंसिग और टर्निंग के बारे में भी जानकारिया दी। और उन्होंने बताया की नेशनल रोड सेफ्टी वीक पूरे भारत में 11 जनवरी से 17 जनवरी तक मनाया जायेगा।

पीटी एल आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के चेअरमैन डॉ एल सी भारद्वाज व निदेशक आर पी आर्य ने रोड सेफ्टी वीक अभियान के तहत चल रहे कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की होण्डा मोटर साईकिल कम्पनी के असिस्टेंट मैनेजर संदीप गुप्ता द्वारा दी गई सभी जानकारियों को हमें अपने जीवन में उतार कर हमेसा सड़क सुरक्षा नियमो की पलना करनी होगी। आपको सभी छात्र छात्राओं को ये अच्छी तरह समझना होगा की हमारी जरूरत हमारे परिवार और समाज को भी है और जब हम सुरक्षित होंगे तभी हम उनके लिए कुछ कर पाएंगे सड़क पर सेकड़ो जाने लापरवाही की वजह से चली जाती है।  

और उन्होंने कहा की विद्यार्थी देश का भविष्य होते है देश समाज व परिवार को विद्यार्थी से बहुत सारी उम्मीदे होती है। इस लिए आपको इस सेमिनार में रोड सेफ्टी जागरूक अभियान की दी गई सभी जानकारियों को अच्छी तरह समझ कर खुद भी सरकार द्वारा बनाये गए नियमो का पालन करना चाहिए और अपने मित्रो को भी इस तरह की जानकारियों से अवगत करना चाहिए

इस अवसर पर मुख्य रूप से संसथान के वाइस चेयरमेन गौरव भारद्वाज, डॉ रवि मालोह्त्रा, सुनीता खुराना, वीरेंदर शर्मा के अलावा संसथान के सभी अध्यापक भी उपस्थित रहे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Education

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: