फरीदाबाद: फरीदाबाद में रोजाना हजारों बेलगाम डम्फर कानून को रौंदते हुए दौड़ते हैं, फरीदाबाद पुलिस इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर पाती, ना तो इनके कागज़ चेक किये जाते हैं, अधिकतर डम्फर ओवरलोडिंग के साथ दौड़ते हैं, कई डम्फर नंबर प्लेट लगाकर नहीं चलते, कई डम्फर सर से ऊपर तक पत्थर लादकर चलते हैं और पत्थर सड़क पर भी गिर जाते हैं जिसकी वजह से लोगों की जिंदगी को भी खतरा रहता है.
फरीदाबाद के लोग कई बार इन बेलगाम डम्फरों की शिकायत कर चुके हैं लेकिन प्रशासन इनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेता, मीडिया और अखबारों में भी कई बार ख़बरें छपी हैं लेकिन पुलिस प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ा.
एक ऐसे ही बेलगाम डम्फर ने 24 जनवरी को डबुआ सब्जी मंडी के पास जाट धर्मशाला के सामने एक पुलिसकर्मी को कुचलकर मार दिया। हेड कांस्टेबल सुरेश चंद गुरुग्राम के भौंडसी क्षेत्र में तैनात हैं, वह अपने घर छांयसा गाँव फरीदाबाद लौट रहे थे, जाट धर्मशाला के सामने एक बेलगाम डम्फर ने उन्हें कुचल दिया, सुरेश चंद का पूरा सिर टायर के नीचे आ गया.
फरीदाबाद की जनता भी इस हादसे से दुखी है, लोग सोशल मीडिया पर कमेंट में लिख रहे हैं कि अब तो फरीदाबाद पुलिस को इन बेलगाम डम्फरों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए। अगर फरीदाबाद पुलिस ने इनके खिलाफ पहले ही स्ट्रिक्ट एक्शन लिया होता तो पुलिसकर्मी की जान बच सकती थी.
बात दरअसल ये है कि कागज़ की कमीं की वजह से डम्फर ड्राइवर जल्दबाजी में रहते हैं, अधिकतर तेज रफ़्तार में चलते हैं, ऐसे समय इन्हें आम आदमी की जिंदगी की परवाह नहीं होती इसलिए ये आये दिन हादसे करते रहते हैं. पुलिस को इनके खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए।
Post A Comment:
0 comments: