Followers

सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने फैलाई जागरूकता

faridabad-police-sadak-suraksha-saptah-for-traffic-rule-awareness

फरीदाबाद: दिनांक 13.01.20 से 19.01.20 तक डीजीपी हरियाणा साहब के आदेशानुसार सड़क सुरक्षा सप्ताह फरीदाबाद यातायात द्वारा मनाया जा रहा है इसके तहत फरीदाबाद के सभी पीवीआर सिनेमा में सड़क सुरक्षा के बारे में फिल्म से पहले एक सड़क सुरक्षा की फिल्म दिखाई जा रही है।

जिसके तहत आज दिनांक 18.01.20 को श्रीमान पुलिस आयुक्त के के राव  के निर्देशानुसार डीसीपी ट्रैफिक सुरेश कुमार के मार्गदर्शन में, एसीपी ट्रैफिक अभिमन्यु के नेतृत्व में ट्रैफिक टीम व ट्रैफिक ताऊ द्वारा ट्रैफिक थाना फरीदाबाद से क्यूआरजी अस्पताल में मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।

जिसमें ट्रैफिक थाना में  तैनात 105 अधिकारी जवानों का मेडिकल चेकअप कराया गया।

मोटरसाइकिल वा गाड़ियों में ट्रैफिक यातायात नियमों संबंधित एक बैनर लगाकर एक रैली ट्रैफिक थाना फरीदाबाद के मुलाजिमों द्वारा थाना यातायात से लेकर अजरौंदा चौक, बीके चौक, हार्डवेयर चौक, बाटा चौक से होती हुई फिर अजरोदा चौक पर समाप्त की गई।

इस रैली में आमजन व सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: