Followers

गर्व की खबर, पाली स्थित सुखोई अकादमी के 25 छात्रों का हुआ राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के लिए चयन

faridabad-pali-sukhoi-academy-25-student-selection-in-rms-school

फरीदाबाद, 28 जनवरी: फरीदाबाद के पाली में सोहना रोड पर स्थित सुखोई अकादमी के 25 छात्रों ने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल (आर.एम्.एस) के लिए चयनित होकर अपना, अपने माँ-बाप एवं सुखोई इंस्टिट्यूट का नाम चमकाया है। आपको बता दें कि 2020-21 सत्र के लिए 22 दिसंबर 2019 को राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में दाखिले के लिए प्रवेश परिक्षा हुई थी, रविवार 26 जनवरी को प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित किये गए। 

इस प्रवेश परीक्षा में सफलता पाने वाले सुखोई अकादमी के 25 छात्रों के नाम हैं - पृथ्वीराज चौहान, रूद्र चौधरी, नितिन कुमार, ठाकुर यथार्थ, पुलकित सुहाग, प्रिंस चौधरी, वैभव सिंह, शुभम मावी, नागेंद्र, हिमांशु चौधरी, विराट, चिराग चौधरी, अंशुमान विष्ट, अरुण बेनीवाल, आर्यवीर सोनी, अमन खान, गर्वित यादव, विपिन तिवारी, दिपांशु चौधरी, यश, मयंक, आरजू खान, रोहित, प्रियांशु एवं अभिनन।

उपरोक्त छात्रों में से 14 बच्चों को मिलिट्री स्कूल बैंगलोर, 6 बच्चों को मिलिट्री स्कुल चैल, 3 बच्चों को धौलपुर एवं 2 बच्चों को मिलिट्री स्कूल अजमेर में प्रवेश मिला। आपको बता दें कि पूरे भारत में 5 ही राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल हैं जो बैंगलोर, बेलगांव, चैल, अजमेर और धौलपुर में स्थित हैं। 

इस उपलब्धि के लिए सुखोई के सभी मेधावी छात्रों को बधाई देते हुए अकादमी के निदेशक ओपी गुप्ता ने बताया कि आरएमएस प्रवेश परीक्षा वर्ष में एक बार आयोजित होती है। हमारे संस्थान में देश भर के बच्चों को आरएमएस स्कूल में दाखिला दिलाने के लिए कोचिंग दी जाती है ताकि बच्चे आर्मी अफसर बनकर देश की सेवा कर सकें, हम अपने छात्रों की हर तरह से मदद एवं सहयोग करते हैं एवं उन्हें अच्छी कोचिंग देकर हर साल दर्जनों बच्चों का आरएमसी स्कूल में दाखिल करवाते हैं। उन्होंने बताया कि हमारा मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को डिफेंस के क्षेत्र में देश की सेवा के लिए प्रेरित करें और भारत को एक मजबूत देश बनाने का सपना साकार करें। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Education

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: