Followers

फरीदाबाद स्मार्ट सिटी बन रही है या नरक सिटी, ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन रोड का बुरा हाल

faridabad-old-faridabad-railway-station-road-become-narak-news

फरीदाबाद: कहने को तो फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है लेकिन ओल्ड रेलवे स्टेशन रोड पूरी तरह से नरक बना हुआ है, यहाँ कई महीनों से सीवर का गन्दा पानी रोड पर ही जमा हुआ है, नालियों की सफाई नहीं होती, सीवर की भी सफाई नहीं होती,  रोजाना लाखों लोग इस रोड से गुजरते हैं, कई बार विदेशी मेहमान भी इस रोड से शहर में प्रवेश करते हैं और अपनी नाक पर हाथ रख लेते हैं क्योंकि सीवर के गंदे पानी से बहुत अधिक बदबू आती है.

आर डी कटारिया वाईस प्रेजिडेंट, RWA  NIT-5 (वार्ड 14)  ने बताया कि आज मुझे ओल्ड फरीदाबाद स्टेशन जाना पड़ा और लगा हमारा फरीदाबाद कब और कैसे स्मार्ट सिटी बन सकता है जब किसी शहर खासकर फरीदाबाद जैसे A क्लास सिटी के रेलवे स्टेशन की शहर को जाने वाली मैन रोड की ऐसी गन्दी हालत हो जहा से पैदल चलना तो दूर गाड़ी में भी नही जा सकते।

उन्होंने बताया कि इस सड़क से हर रोज़ हज़ारो दैनिक यात्री गाड़ी पकड़ते है और ऐसी सड़क की दुर्दशा से कितने लोगों की गाड़ी छूट जाती होगी।

उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से इस समस्या का समाधान करने की अपील की है देखते हैं कि अधिकारियों के कान में जूँ रेंगती है या नहीं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

1 comments:

  1. Because of corruption and political reasons, FARIDABAD is the most backward and dirtiest city of NCR. The biggest slum city mostly migrants from Bihar and UP who doesn't believe in cleanliness and zero civic sense. Never can become a smart city

    ReplyDelete