Followers

नगला एन्क्लेव पार्ट-1 में मलबा डालकर रोड को नरक बनाने वालों की MCF कमिश्नर से की गयी शिकायत

faridabad-nangla-enclave-part-1-complaint-hemant-attri-mcf

फरीदाबाद: नगला एन्क्लेव पार्ट-1 में रोड पर मलबा डालने वालों की MCF कमिश्नर से शिकायत की गयी है. यह शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री, NIT के विधायक नीरज शर्मा और वार्ड-9 के पार्षद महेंद्र सरपंच के पास भी भेजी गयी है. मामले में कड़ी कार्यवाही की मांग की गयी है.

शिकायतकर्ता हेमंत अत्री ने बताया कि वार्ड-9, नंगला एन्क्लेव पार्ट-1 में काली मंदिर के पास दो तीन गलियों में लोगों ने अपने अपने घरों के आगे मलबा डालकर टीला बना रखा है जिसकी वजह से पानी पास होने की जगह नहीं है.

हेमंत अत्री ने बताया कि इन लोगों ने अवैध तरीके से नालियां भी बंद कर रखी हैं, यह मलबा रोड से तीन-पांच फुट तक डाला गया है जिसकी वजह से आम जनता को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तथा यहाँ पर रोज हादसे भी हो रहे हैं, लोगों की गाड़ियां फंस जाती है, बाइक सवार गिर जाते हैं, बारिश का पानी नहीं निकल पाता और रोड पर ही जमा रहता है, बच्चे स्कूल नहीं जा पाते और वृद्ध-विकलांग लोग यहाँ से निकल नहीं पाते हैं, रोड बंद करने वाले लोग नगर निगम के अधिकारियों JE, SDO, XEN को अपना आदमी बताकर धौंस जमाते हैं.

शिकायत में रोड बंद करने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाकार कार्यवाही करने की मांग की गयी है. देखते हैं कि नगर निगम के अधिकारी और कमिश्नर साहब इसपर क्या एक्शन लेते हैं.


हेमंत अत्री ने बताया कि मुझे कमिश्नर साहब पर भरोसा है. वह इस मामले में कड़ी कार्यवाही जरूर करेंगे। स्मार्ट सिटी में होते हुए भी हमारी जिंदगी नरक बनी हुई है. हमें इससे छुटकारा जरूर दिलाया जाएगा।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: